बस्ती, अगस्त 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली थानाक्षेत्र के परसा सूरत में ध्वजारोहण के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि मदरसे में हुई कहासुनी को लेकर आरोपितों ने चौराहे पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस दौरान सिर में गंभीर चोट आने से युवक बेहोश हो गया। उसे अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह नामजद समेत अन्य अज्ञात पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के परसा सूरत निवासी बसीर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मदरसे में झंडा फहराने के बाद कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर छितही चौराहे के लड्डन की दुकान पर विपक्षियों ने एक राय होकर उन्हें अपशब्द कहते हुए मारापीटा, जिससे बसीर बेहोश हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वा...