हापुड़, अप्रैल 19 -- मदरसे के तीन दिवसीय सालाना जलसे में देश एवं प्रदेश के कई नामी गिरामी उलेमा भाग लेकर सामाजिक कुरीतियों से बचकर बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने का पैगाम देंगे। सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के जामिया कासमिया विलायतुल इस्लाम मदरसे में आज तीन दिवसीय सालाना जलसे का आगाज होगा। मदरसा संचालक मुफ्ती सबील अहमद और कारी जुबैर ने बताया कि देश एवं प्रदेश से जुड़े कई नामी गिरामी उलेमा जलसे में शिरकत करेंगे। जो देश में खुशहाली, अमनचैन की मजबूती, मानव कल्याण की दुआ कराने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों से बचकर बच्चों को अच्छी तालीम दिलाकर उनका भविष्य रोशन करने का पैगाम भी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...