प्रयागराज, अगस्त 31 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के भडरा इलाके में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा को पीटने का वहां के मौलवी पर आरोप लगा है। आरोप है कि इस बात की शिकायत करने पहुंची छात्रा की बहन के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। पीड़िता की तहरीर पर नैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गढ़ी कला की रहने वाली शबनम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी बहन भडरा स्थित मदरसे में पढ़ती है। उसे वहां के मौलवी हफिज वसीम अहमद मारते थे। छात्रा ने इसकी शिकायत शबनम से की। जिस पर शबनम ने मदरसा जाकर मौलवी से शिकायत की। आरोप है कि शिकायत करने पर उसके साथ भी गालीगलौच और मारपीट की है। शबनम की तहरीर पर मौलवी और मदरसे की दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ नैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की है।

हिंदी...