शामली, फरवरी 25 -- मदरसा जामिया तुस्सालीहात में छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आलिमा बनी छात्राओं को विदाई दी गई। इस मौके पर आए मौलाना वासिल ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि आपस में मोहब्बत कायम करो। दीन हमें मोहब्बत सीखना है। छात्रों के विदाई समारोह कार्यक्रम में आए मौलाना वासिल ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि दीन पर अमल करो। दीन सच्चाई की राह दिखता है। आपस में मोहब्बत कायम करो। दीन हमें मोहब्बत सिखाता है। प्रबंधक मौलाना तैय्यब कासमी ने बताया कि मदरसे के विदाई कार्यक्रम में अरबी तालीम हासिल करने वाली 128 छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे साहिरा एमन, मनताशा, शाहीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अरमाना, फायका, रूबा, सना, जकिया रही, वहीं सदफ, शबीना, अलीशा, सफिया को तीसरे ...