हापुड़, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में स्थित मदरसा एसएमडी इस्लामिक जूनियर हाईस्कूल में वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितताएं सामने आई हैं। मामले की जांच के बाद सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए। जिसके बाद मदरसा के प्रधानाचार्या व प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामला तब प्रकाश में आया जब भारत सरकार के पत्र संख्या एसएस-19/4/2024 के अनुसार देशभर के विभिन्न संस्थानों की छात्रवृत्तियों की जांच की गई। इस जांच के घेरे में गढ़ कोतवाली के गांव दौताई में स्थित मदरसा एसएमडी इस्लामिक जूनियर हाईस्कूल भी संदिग्ध पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार इस संस्थान द्वारा शासन को भेजे गए छात्रवृत्ति के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी पाई गई है। अल्पसंख्य...