मेरठ, अप्रैल 29 -- रोहटा। रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव स्थित मदरसे से रविवार दोपहर बाद गायब हुए तीन छात्रों को पुलिस ने मेरठ से बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रों का मेडिकल कराकर सीडब्लूसी के समक्ष पेश करने की बात कही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार बघेल ने बताया कि रविवार दोपहर बाद पूठखास गांव स्थित मदरसे से तीन छात्र संदिग्ध हालात में गायब हो गए थे। मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी इरफान ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर सोमवार को गायब छात्रों को मेरठ में लोहियानगर से बरामद कर लिया। छात्रों ने पूछताछ में यहां घूमने आने की बात कही। पुलिस ने छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल के बाद छात्रों को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...