बिजनौर, अप्रैल 28 -- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया झंडापुर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मदरसे में भारत जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। रविवार को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान भारत जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। मदरसा प्रबंधक मौलाना डा. फुरकान मेहरबान अली अल मदनी ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसके खिलाफ सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और...