अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादददाता। पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मदरसे खोलकर लोग नोट छापने का काम करने लगते हैं। मदरसा तालीम का माध्यम है केवल उसी पर ध्यान देना चाहिए। विदेशी फंडिंग लेते हैं और जांच में सच्चाई सामने आ जाती है तो विपक्ष मुस्लिमों पर उत्पीड़न की बात कहता है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रेस कांफ्रेंस में मुरादाबाद के मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी प्रमाण पत्र मांगे जाने व टीसी काटकर दिए जाने के मामले में कहा कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई की है। कृत्य करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मदरसे खोलकर नोट छापने का काम बंद कर लो...