लखनऊ, नवम्बर 26 -- बलरामपुर संवाददाता। मदरसे में एमडीएम सहित अन्य अनुदान दिए जाने के मामले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एमडीएम के जिला समन्वयक फिरोज अहमद व मदरसा संचालक सहित आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। सभी आरोपियों को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर रात में ही हिरासत में ले लिया था। जिले के चार थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मंगलवार आधी रात से पचपेड़वा मे छापेमारी शुरू कर दी थी। सबसे पहले पुलिस ने बीएसए कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक फिरोज अहमद को उनके पचपेड़वा के बरगदवा सैफ गांव स्थित आवास से हिरासत में ले लिया। इसके बाद यहीं पर संचालित मदरसे के संचालक अहमद को भी पुलिस ने उठाया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में थाना पचप...