हापुड़, अप्रैल 22 -- तीन दिवसीय सालाना जलसे के समापन कई नामी गिरामी उलेमाओं ने दुनिया में अमनचैन की मजबूती, देश में खुशहाली और गरीब मजलूमों की मदद की दुआ कराते हुए बच्चों को अच्छी तालीम दिलाकर उनका भविष्य रोशन करने का पैगाम दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के जामिया कासमिया विलायतुल इस्लाम मदरसे में चल रहा तीन दिवसीय सालाना जलसा संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए अजराड़ा मदरसे के प्रबंधक मौलाना अब्दुल्लाह मुगौसी और विशिष्ट अतिथि हबीबुल्लाह मदनी ने मदरसे की पढ़ाई में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। देश में खुशहाली, अमनचैन की मजबूती, मानव कल्याण की दुआ कराने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों से बचने का आह्वान भी किया। मदरसा संचालक मुफ्ती सबील अहमद और कारी जुबैर ने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाकर उनका भविष्...