मेरठ, मई 8 -- मेरठ। मदरसा जामिया मदनिया हापुड़ रोड मदरसे के छात्रों और अध्यापकों ने पहलगाम के जवाब में इंडियन आर्मी की तरफ से की गई कार्रवाई पर खुशी का इजहार किया। हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों ने हिंदुस्तान जिन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना कारी शफीकुर्हमान कासमी ने कहा कि पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद से शर्म महसूस कर रहा था। जिस तरह मंगलवार आधी रात के बाद भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान में आंतकवादियों के घर में घुसकर उनके ठिकानों को निशाना बनाया। जिस पर हर देशवासी आज गर्व कर रहा है। इस मौके पर काजी ईदगाह लिसाड़ीकारी अफ्फान कासमी, मुफ्ती असलम, इमाम बशीर मस्जिद हापुड़ रोड, कारी तौसीफ, कारी नजाकत, काजी हस्सान कासमी काजी शरीयत मेरठ, कारी अब्दुल्लाह, मुफ्ती जैद और अन्य कई मस्जिदों के इमाम ब...