संवाददाता, नवम्बर 9 -- Minor girl student raped in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक मदरसे के प्रबंधक ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से रेप कर दिया। रेप के बाद उसने छात्रा को धमकी दी कि शिकायत की तो जान से मार डालेगा। छात्रा ने अपनी एक सहेली के पिता को फोन कर अपनी मां को बुलाया और इसके बाद ही मदरसा प्रबंधक के कुकर्म का खुलासा हो सका। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना, सीतापुर के शहर कोतवाली स्थित रिजविया गुलशने फातिमा मदरसा की है। आरोप है प्रबंधक ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। लखीमपुर निवासी पीड़िता की मां के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटी शहर सीतापुर के शहर कोतवाली स्थित एक मदरसे में कक्षा तीन की छात्रा थी। मदरसे के प्रबंधक इरफान उल कादिरी है। बेटी को अच्...