अमरोहा, अक्टूबर 17 -- नौगावां सादात। मदरसे के प्रधानाचार्य के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बस्ती निवासी शिया धर्मगुरु मौलाना कुरातुल ऐन मुजतुबा मदरसा जामियातुल मुंतजर में प्रधानाचार्य हैं। उनका आरोप है कि कस्बे के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। बीती 14 अक्तूबर की रात करीब साढ़े सात बजे बजे वह बस्ती में ही जावेद मेडिकल के पास खड़े हुए थे। आरोप है कि तभी मोहल्ला हटावाला के रहने वाला रऊफ हसन वहां आकर बेवजह गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद प्रधानाचार्य मंदिर वाली गली से गुजर रहे थे। उसी दौरान पीछा करते हुए आए रऊफ हसन, मुनाफ हसन, कायम मेहंदी, सैय्...