मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मदरसा कमरुल उलूम में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात मास्टर अशफाक हुसैन की हार्टअटैक से मौत हो गई। पांच दिन पहले उनको सांस लेने में समस्या हुई तथा चिकित्सक को दिखाया तब चिकित्सक ने बाहर ले जाने की सलाह दी। परिजन गुरुवार को मास्टर अशफाक को लेकर काशीपुर चिकित्सक के यहां गए जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उनके जनाजे को सुपुर्दे खाक किया गया तथा उनके जनाजे में क्षेत्र के हजारों लोग सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...