मुरादाबाद, जुलाई 14 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मदरसे के पास से संभल निवासी 13 वर्षीय छात्र लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली निवासी मोहम्मद आकिल ने मूंढापांडे थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा मूंढापांडे के गांव चमरौआ स्थित मदरसा मदीना मस्जिद में तीन माह से दीनी तालीम ले रहा है। मोहर्रम की छुट्टी पर किशोर घर गया था। आकिल के अनुसार मोहर्रम की छुट्टी पूरी होने के बाद 11 जुलाई को दोपहर करीब 1 वजे वह बेटे को मदरसा छोड़ने आया था। दलपतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन खड़ी थी इसलिए पैदल ही फाटक पार करके वह बेटे को छोड़कर चला गया। आकिल के अनुसार शाम को फोन करने पर पता चला कि बेटा मदरसे में नहीं पहुंचा है। उसकी तमाम जगह तलाश की गई लेकिन कुछ पता नह...