प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- रानीगंज (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। मदरसे का वार्षिक जलसा देख रहे बीडीसी सदस्य के दो भाइयों पर पांच बाइक से आए आठ हमलावरों ने फायरिंग की। करीब 10 राउंड गोली चलाई। इसमें दो-दो गोली लगने से दोनों घायल हो गए। हमलावरों ने भागते समय एक महिला को भी टक्कर मार दिया। इससे उसका पैर टूट गया। घायलों को ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रानीगंज थाना क्षेत्र के इमलीडांड गांव स्थित अबुल कलाम आजाद मदरसे में बुधवार सुबह वार्षिक जलसा चल रहा था। करीब साढ़े 10 बजे मदरसे के पास के ही रहने वाले बीडीसी सदस्य पप्पू के दो बड़े भाई 42 वर्षीय जाहिद और 38 वर्षीय इरशाद गेट के पास से जलसा देख रहे थे। इसी दौरान पांच बाइक से पहुंचे आठ लोग उन पर फायर करने लगे। करीब 10 गोलियां चलाने के बाद आरोपी पीछे की ओर भाग निकले। इससे जलस...