बिजनौर, अगस्त 20 -- स्वतंत्रता दिवस पर एक मदरसे की प्रभात फेरी में छात्र-छात्राएं धार्मिक नारे लगाते दिख रहे हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा की बताई जा रही है। आरोप यह भी है कि मदरसे के संचालक ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को 15 अगस्त के दिन स्कूल जाकर तिरंगा फहराने व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रोक दिया। इसके बजाय संचालक ने बच्चों को मदरसे में बुलवाकर गांव में रैली निकलवाई। इसी रैली के दौरान बच्चों से धार्मिक नारे भी लगवाए गए। पुलिस फिलहाल इस मामले से अनभिज्ञता जता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...