बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- मसौली। क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर स्थित हज़रत आक़लि शाह रह. की मजार शरीफ पर चल रहे 55वें सालाना उर्स के मौक़े पर 'नन्हे सितारों का टैलेंट शो' ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मदरसा हाफिजुल उलूम त्रिलोकपुर द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। भीषण ठंड के बावजूद, हजारों की संख्या में दर्शक कार्यक्रम देखने पहुंचे और बच्चों की हर प्रस्तुति पर तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने भी मंच पर अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए 'इल्म, अमल और अदब' का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस्लामिक और जनरल नॉलेज क्विज़ रहा। इसमें दर्जनों बच्चों ने सटीक उत्तर देकर 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार जीते। सम्मान समारोह में दो बच्चों को हाफिज बनने और 23 बच्चों को कुरआन मुकम्मल करने पर सम्म...