बागपत, अक्टूबर 6 -- चांदीनगर क्षेत्र के गौना गांव में एक मदरसे को अवैध बताते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मदरसे में बिना अनुमोदन के शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने मांग की कि संबंधित मदरसे को तत्काल बंद कराया जाए और वहां पढ़ने वाले बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाए। सूचना पर बीएसए और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की और मामले की निष्पक्ष जांच कर शासन के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सतीश कुमार, राशिद, युसूफ, हकीम, इंतजार अली व इरशाद आदि लोगों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...