बिजनौर, जून 9 -- चंदे के पैसे लेने गए मदरसे के इमाम के साथ तीन युवकों ने अभद्रता की। पुलिस ने इमाम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मदरसे के लिए चंदे के पैसे मांगने गए इमाम के साथ तीन युवकों ने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसमें शोर शराबा की आवाज सुनकर आये लोगों को देखकर तीनों युवक इमाम को धमकी देते हुए वहां से भाग गये। मंडावर के मोहल्ला मंगल बाजार निवासी इमाम मौ. उवेस ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि शनिवार दोपहर 12:00 बजे के मदरसे के लिए चंदा मांगने के लिए मोहल्ला कस्साबान में गए थे। मुन्ना, गोलू ,वाजिद उर्फ भूरा ने मदरसे के लिए रसीद कटवाने के लिए बुलाया और अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो तीनों आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों पर मुकदम...