हापुड़, सितम्बर 24 -- क्षेत्र के गांव दोताई मदरसे की दीवार पर आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लगाए जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। सुबह लोगों ने जब मदरसे के बाहर यह बैनर देखे गए, स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस प्रकार के बैनर लगाने से माहौल प्रभावित हो सकता है। वहीं कुछ लोगों ने इसे श्रद्धा और आस्था से जोड़कर सकारात्मक बताया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल बैनर किसने और किस उद्देश्य से लगाए, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही गांवों में पैदल गश्त की जा रही है...