पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। मदरसे की जमीन पर पोल लगाकर एक किसान विद्युत विभाग की टीम को बुलाकर तार डलवा रहा था। जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने। विरोध उग्र होने पर बिजली विभाग की टीम बिना तार डाले ही लौट गई। तहसील क्षेत्र के गांव केसरपुर कलां में गांव के पास मदरसे की जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर पड़ोस के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले बिजली पोल लगा दिए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली पोल लगाने के दौरान भी विरोध किया गया था। इसके बावजूद गुरुवार को पड़ोस के गांव का रहने वाला व्यक्ति अपने खेत में मोटर लगवाने के लिए लगे बिजली पोल पर तार खिंचवाने पहुंच गया। विद्युत विभाग के कर्मचारी पोल पर चढ़कर तार बांध रहे थे। जानकारी लगते ही दर्जनों ग्रामीणों मौके पर पहुंच गए। उन्हों...