बहराइच, मई 11 -- छह दिन पूर्व हुई थी वारदात, परिजनों ने छात्रा की शिकायत पर दर्ज कराया था केस तभी से नामजद आरोपी चल रहा था फरार बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में नामजद मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। वह फरार चल रहा था।पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। एसएचओ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा को भनक लगी कि थाने के एक गांव स्थित मदरसे में छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में फरार नामजद शिक्षक शनिवार शाम भग्गड़वा के पास देखा गया है। उन्होंने पुलिस बल को उसकी गिरफ्तारी को भेजा। पुलिस ने बांसगांव निवासी शिक्षक को धर दबोचा है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। एसएचओ ने बताया कि शिक्षण कार्य के दौरान छह मई को इसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की वारदात पर परिजनों ने केस दर्ज कराया था। यह तभी से फरार चल रहा था। गहन पूछ...