लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में अंजुमन इस्लामिया द्वारा संचालित मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को सैयद मसरूर राजी,और अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के ओहदेदारों ने किया। इस अवसर पर दस्तार ए बंदी व जलसा-ए-आम का भी आयोजन किया गया। फातेहा ख्वानी और एवं मदरसे के सफल संचालन को लेकर दुआ की गई। अंजुमन इस्लामिया के अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम दी जाएगी।इस अवसर पर फातिहा कहानी कर सफल आयोजन की दुआ की गई। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ अंसारी ने बताया कि यह भवन आधुनिक तरीके से सभी विषयों पर बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार किया गया है। वही अंजुमन नाजिम अब्दुल जब्बार ने कहा कि नवनिर्मित मदरसा भवन में पूर्व में रहे सभी ओहदेदारों की अहम भूमिका...