श्रावस्ती, मई 3 -- इकौना, संवाददाता। तीन दिन पहले मदरसे की जांच तो की गई लेकिन किसी कारण से कार्रवाई नहीं हुई थी। पर शनिवार को डीएम ने खुद मौके पर पहुंच कर मदरसे को सील कराया। साथ ही प्रबंधक के बैंक खातों की जांच का आदेश दिए हैं। इकौना में बीते छह साल से बिना मान्यता के मदरसा जामिया नूरिया फातिमा लिल्बनात संचालित हो रहा था। मदरसे में 300 छात्राएं आवासित रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसका खुलासा प्रबंधक की ओर से जारी किए गए बयान पत्र से पता चला। तीन दिन पहले अधिकारियों की टीम ने मदरसे की जांच की थी। लेकिन सील नहीं कराया था। शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने खुद मौके पर पहुंच कर बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित मदरसे को सील करा दिया। साथ ही मदरसे की बिजली कटवा दी गई व मदरसे के पीछे वाले गेट के पास मिट्टी का ढेर लगा था जिसे भी जेसीबी लगाकर ...