शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी और आलीम परीक्षा वर्ष 2026 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सुचारू और मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए मदरसा फैज़-ए-आम में मदरसा संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सहायक ज़ीशान इलाही ने की। इलाही ने सभी संचालकों को समय पर और निर्धारित मानकों के अनुसार फॉर्म भरने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहे संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। छात्र पंजीकरण, वार्षिक परीक्षा की समय-सारिणी और ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई। बैठक में मौलाना इमरान, खान, हाफिज इमरान रजा, जावेद अख्तर कासमी, सरताज, इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, डॉ. आसिम और रिज़बान सहित अन्य मदरसा प्रशासनिक सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...