मधुबनी, सितम्बर 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। सामाजिक और सामुदायिक स्तर पर शिक्षा को लेकर चल रही पहल का परिणाम है कि अब मदरसों में आधुनिक और तकनीकी शिक्षा का समुचित प्रबंधन किया जा रहा है। रविवार को छात्राओं के मदरसा जामिया जैबुन निशालील बनत और छात्रों के मदरसा तहफीर्जुल कुअरान बिस्मिल्लाहनगर भच्छी में पहुंचे विधायक समीर कुमार महासेठ ने यह बात कही। कहा कि यहां जिस तरह से मुफ्त शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण तालीम दी जा रही है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इसे समाज के विकास और भविष्य निर्माण के लिए अहम कदम बताया। विधायक ने कहा कि शिक्षा केवल धार्मिक या सामान्य ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि बदलते दौर के अनुरूप तकनीकी और अर्थशास्त्र को भी शामिल करना जरूरी है। यही वजह है कि इन मदरसों में बच्चियों और बच्चों को मुफ्त में आधुनिक विषयों की पढ़ाई क...