बगहा, जनवरी 11 -- योगापट्टी, एक संवाददाता बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा रविवार के दिन से शुरू हुई। यह परीक्षा 15 जनवरी तक चलेगा। परीक्षा के शुरू दिन छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पिपरहिया पंचायत के मदरसा इस्लामिया दीनिया मौलाना खुर्शीदपुर और मदरसा जामिया मोहम्मदिया नवलपुर केंद्र पर परीक्षार्थी शामिल हुए। केंद्राधीक्षक मोहम्मद अख्तर अली ने बताया कि पांच दिनों तक चलेगी। विभाग को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ली गयी।परीक्षार्थि मोहम्मद जुनैद,सरताज आलम ने बताया कि प्रथम पाली दिनीयात,दूसरी पाली में अरबी का परीक्षा दिए हैं। मदरसा के केंद्राधीक्षक मो अख्तर अली ने बताया कि मदरसा के परीक्षार्थी शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...