मुरादाबाद, फरवरी 16 -- उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्रा फारसी/अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्ड्रा फारसी/अरबी) की परीक्षा 17 से 22 फरवरी तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार (प्रथम पाली प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक) के मध्य सम्पन्न होगी। जिला अल्प संख्यक अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि परीक्षाओं के सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण कराए जाने के लिए जनपद में आठ परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा के लिए कुल 2282 छात्र/छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सचल दल की नियुक्ति की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...