लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ब्रिटेन की नागरिकता मिलने के बाद भी वेतन वृद्धि लेने वाले पूर्व मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खान के खिलाफ ईडी भी जांच करेगी। ईडी ने संतकबीर नगर में शमशुल के खिलाफ दर्ज एफआईआर और अन्य दस्तावेज पुलिस से लिए हैं। शमशुल के खातों में विदेशों से चार करोड़ रुपये से अधिक की रकम आने का पता चला था। इसको लेकर ही ईडी जल्दी ही जांच शुरू करेगी। एटीएस ने शमशुल की गतिविधियों पर शक होने पर जांच शुरू की थी। इसमें ही पता चला था कि वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है। जम्मू कश्मीर के कई संदिग्ध लोगों के सम्पर्क में भी वह था। मदरसों के नाम पर उसने विदेशों से काफी रकम भी ली है। शमशुल ने कुछ समय पहले संतकबीरनगर के खलीलाबाद में निजी मदरसे का निर्माण भी शुरू कराया था। ईडी उसके अन्य करीबियों के बारे में भी ब्योरा जुटाने में लग गई है।...