मऊ, जुलाई 11 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर बैसवाड़ा निवासी खालिद खान पुत्र रफीउद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गुरुवार की सुबह उसका पुत्र अर्श मोहम्मद पढ़ाई के लिये हाजीपुर स्थित मदरसे में गया था। आरोप लगाया कि विद्यालय के एक शिक्षक ने रंजिशवश उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। फर्श पर पटक दिया व उसके बाद गला दबाकर मारने का प्रयास किया और विद्यालय से निष्कासित करने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पढ़ाई न करने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा था। तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...