सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- कुड़वार, संवाददाता एक महिला द्वारा मौलाना को कोड़ा से पिटाई करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हलांकि 'हिन्दुस्तान' वीडियो पुष्टि नहीं करता। मौलाना की पहचान हसीब निवासी दाऊदपुर थाना बंधुआ कला के रूप में हो रही है। संज्ञान में मामला आया है कि मौलाना ने झाड़-फूंक के नाम पर किसी किशोरी के साथ मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म को अंजाम दिया है। जिससे गुस्साई महिला कोड़ा से मौलाना की पिटाई कर रही है। वीडियो के आधार पर मौलाना के साथ रहे अन्य लोग भाग खड़े हुए। मौलाना पूर्व में कुड़वार थाना क्षेत्र के बहरमपुर के वारसिया मदरसे में पढा़ता था। बताया जा रहा है कि मौलाना यहां भी दो अन्य लोगों के साथ झाड़ फूंक का कार्य करता था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो भाग खड़ा हुआ। इसका गंदा खेल काफी समय से चल रहा है। फिलह...