साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- साहिबगंज/उधवा। बरहरवा प्रखंड के मदरसा फैजुल उलूम हरिहारा के दो शिक्षकों के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय के राजस्थान हाईस्कूल में लिखित व मौखिक परीक्षा आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार मदरसा के मैट्रिक व इंटर प्रशिक्षित पद व आलिम पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा होनी थी। लेकिन जैक की ओर से आलिम प्रशिक्षित पद के लिए विषय विशेषज्ञ प्रतिनियुक्त नहीं होने से अगले आदेश तक स्थागित किया गया। जबकि शनिवार को मैट्रिक व इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए छ:-छ: उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने को उपस्थित हुए। परीक्षा केंद्र के प्रभारी प्राचार्य ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों पदों के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। साक्षात्कार समिति के लिए अलग-अलग कमेटी गठित कर परीक्षा हुई। मौके पर बतौर दंडाधिकारी सह सीओ बासुकीनाथ टुडू ने परीक्षा केंद्र...