साहिबगंज, सितम्बर 12 -- उधवा। मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मो अलाउद्दीन के नेतृत्व में शिष्टमंडल शुक्रवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएसई व डीईईओ से मिला। संघ ने डीएसई से मदरसा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल, पोषक, किताब-कॉपी, बैग और डेस्क-बेंच के लिए मिलकर मांग-पत्र सौंपा। इस दौरान मदरसा शिक्षक संघ ने बताया कि स्कूल के तुलना में मदरसा के छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव व्यवहार किया जाता है। मदरसा में सिर्फ एमडीएम व कल्याण विभाग से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है। इस संबंध में डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि किताब-कॉपी, बैंग अगले वित्त वर्ष से मिल जाएगा। डेस्क-बेंच के लिए उपायुक्त को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं मदरसा शिक्षक संघ डीईओ से मिलकर वेतनमान की समस्या को लेकर मिला। मौके पर प्रधान मौलवी मौलाना गयासुद्दीन, अब्दुल हन्नान, मो.इस...