मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी,निज संवाददाता। मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर मदरसा कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त किया। संगठन ने स्पष्ट कहा कि मदरसों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिक्षकों व शिक्षकोत्तर कर्मियों को समान अधिकार मिलना चाहिए। इनकी मांगों में सबसे पहले मदरसा नियामवली 2022 में संशोधन कर राज्य के सभी अनुदानित मदरसों को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा घोषित करने की अपील की गई है। संगठन ने कहा कि यह दर्जा मिलने से न केवल मदरसों की स्वायत्तता मजबूत होगी बल्कि इनके संचालन में भी पारदर्शिता आएगी। वहीं, नियोजित शिक्षकों और शिक्षकोत्तर कर्मियों को विभिन्न संकल्प के आलोक में उच्च विद्यालय और प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की भांति वेतनमान, वार्षिक वेतन वृद्धि, चिकित्...