मऊ, दिसम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में मऊ जनपद के मदरसा शिक्षकों के नाम शामिल न किए जाने पर शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है। सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नाम जोड़ने की मांग किया। संघ के जिलाध्यक्ष जयराम यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के 12 सितंबर को पत्र जारी कर लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद एवं गोरखपुर-फैजाबाद की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का निर्देश दिया गया था। इस आदेश में माध्यमिक विद्यालय, पालिटेक्निक, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, संस्कृत विद्यालय एवं माध्यमिक स्तर के मदरसा शिक्षकों को मतदाता बनने क...