पटना, अगस्त 22 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश ने मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी वर्ष समारोह में जबरन मदरसा शिक्षकों को बुलाया और फिर मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दिया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि बीते कई महीनों से शिक्षकों की बहाली नहीं होने से लोगों में गुस्सा है। सीएम के कार्यक्रम में अभ्यर्थियों ने इस पर हंगामा भी किया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पटना में गुरुवार को हुए कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तेजस्वी ने इसमें दावा किया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिक्षक बहाली नहीं होने से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। उन्होंने सीएम पर ...