पटना, अगस्त 25 -- बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. सैयद महबूब हसन ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मदरसा शिक्षकों की सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। सोमवार को जारी बयान में हसन ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार का गठन होते ही मदरसा शिक्षकों की मांगों को 30 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा। मौजूदा समय में मदरसा शिक्षकों को मजदूरों से भी कम पैसा मिल रहा है। 9822 मदरसा शिक्षक बिना पैसा के ही पठन-पाठन का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...