जमुई, फरवरी 21 -- जमुई । निज संवाददाता खैरा प्रखंड अंतर्गत गरही में मौजूद मदरसा रूहुल उलूम में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरही थानाध्यक्ष अनिरूद्ध शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भावी जिला परिषद खैरा नौशाद आलम मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती गुलाब के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कुराव पाक की तिलावत से शुरू किया गया। वहीं इस अवसर पर मौजूद उलेमाओं ने उपस्थित लोगों से कहा कि जब तक आपलोग अपने बच्चों को तालिम नहीं देंगे तब-तक आपका समाज आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिए आपसभी लोग एक समय भूखा रहे लेकिन अपने बच्चों को तालिम दें ताकि आपका बच्चा आगे जाकर एक इंसान बन सकें। वहीं यूपी के शायर दिल खैरावादी के द्वारा कई देश भक्ति शायरी पर लोगों ने खूब तालियां बटोरी। वहीं वार्षिक परीक्षा ...