रामपुर, दिसम्बर 20 -- नगर के मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया रहमानिया में शनिवार को हिफ्ज-ए-कुरान पाक की तकमील के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मदरसे के होनहार छात्र मोहम्मद दाऊद बिन हाफिज मोहम्मद शफीक ने उस्ताद मौलाना मुशर्रफ अली की निगरानी में मुकम्मल कुरआन हिफ़्ज़ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुफ़्ती महबूब ने छात्र की तारीफ़ करते हुए कहा कि कुरान पाक की तिलावत हर रोज करनी चाहिए, इससे घर-परिवार में बरकत आती है। उन्होंने अपील की कि हर मुस्लिम घर से कुरान पाक की आवाज गूंजनी चाहिए। कुरान को पढ़ने, सुनने और उसके बताए हुए रास्ते पर चलने से बहुत सवाब मिलता है। छात्र मोहम्मद दाऊद ने कार्यक्रम में बहुत खूबसूरत अंदाज में कुरान पाक की तिलावत की, जिसे सभी ने सराहा। मदरसे के शिक्षक मौलाना मुशर्रफ अली ने छात्र को अपनी निगरानी में कुरआन पाक हिफ़्ज़ कराय...