कौशाम्बी, जून 12 -- कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के बीच मदरसों में हुई भर्ती की जांच पूरी हो चुकी है। कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब जल्द ही यह रिपोर्ट निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को भेजी जाएगी। जांच होने के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल रहे कर्मचारियों की नींद उड़ी है। प्रदेश के 34 जनपदों में कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉक डाउन के बीच मदरसों में भर्ती हुई थी। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर लोगों ने तमाम शिकायतें की थीं। भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। लोगों का सीधा आरोप था कि जब लोग घरों में कैद थे, उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था तो यह भर्ती कैसे हुई। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अंकित कुमार अग्रवाल ने मामले में डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच के लिए डीएम ने कमेटी गठित की...