देवघर, अप्रैल 28 -- स्थानीय हाजी गली मदरसा इस्लामिया में लायंस क्लब मधुपुर की ओर से वाटर कुलिंग मशीन लगाया गया। हाजी गली मदरसा में बच्चों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। अब यहां बच्चों को ठंढ़ा पानी मिलेगा। अभी हाल में ही मधुपुर कालेज में वाटर कुलिंग मशीन लायंस क्लब ने लगाया है। इसके पूर्व शहर के चौक- चौराहों में गांधी चौक, रामयश रोड़, स्टेशन आदि में भी वाटर कुलिंग मशीन आम राहगीरों के लिए लगाया गया है। लायंस क्लब लगातार गरीब जरूरतमंदों के बीच सेवा का काम कर रही है। आगे भी सेवा भावना से काम होता रहेगा। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष शौकत नाज, हाजी मंसूर आलम, प्रिंस समद, राजेश तिवारी, रामानुज मिश्रा, विजय लच्क्षीरामका, पप्पू समेत मदरसा के शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...