कौशाम्बी, फरवरी 7 -- भगवतपुर ब्लॉक के इंगुआ उर्फ काठगांव स्थित मदरसा जामिया हबीबिया फैजुल उलूम में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा और जलसा का आयोजन किया गया। परीक्षा में प्रयागराज मदरसा बोर्ड से आए मौलाना ने बच्चों का इम्तिहान लिया। अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया। काठगांव स्थित मदरसा जामिया हबीबिया फैजुल उलूम में बिहार प्रांत के लगभग चालीस और स्थानीय 70 से अधिक छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्र मदरसा में रह कर ही शिक्षा प्राप्त करते हैं। इसके अलावा हिन्दी, गणित, अंग्रेजी सहित सभी विषयों का अध्ययन कराया जाता है। शुक्रवार को आयोजित किए गए जलसे में प्रयागराज मदरसा बोर्ड के हजरत मौलाना हारुन साकिब, मुफ्ती आरिफ इमाम जामा मस्जिद हसन मस्जिद प्रयागराज और मदरसा के प्रबंधक कारी मोहम्मद यूसुफ हाफिज रिजवान ने छात्रों की परीक्षा ली। इसमें ...