बरेली, अगस्त 17 -- फतेहगंज पश्चिमी। मदरसा में ताला डालने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। समाधान न होने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। क्षेत्र के गांव में इमाम को लेकर काफी दिनों से एक ही सामुदाय के दो पक्षों में विवाद चल रहा है। गांव के सद्दाम ने बताया कि प्रधान पक्ष ने राजनीति के चलते दो इमाम को मस्जिद से निकाल दिया। छह माह पहले जिस इमाम को निकाला उसे प्रधान पक्ष ही गांव लाया था। इमाम ने उनके इशारे पर काम नहीं किया तब प्रधान ने उनका विरोध करते हुए उन्हें निकालने का प्रयास किया। दूसरा पक्ष उन्हें मस्जिद में रखने पर अड़ गया। विवाद बढ़ने पर मामला फतेहगंज पश्चिमी में धर्मगुरुओं तक पहुंचा। कस्बा की एक मस्जिद के इमाम ने गांव पहुंचकर प्रधान ...