गंगापार, जून 21 -- शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कौंधियारा के मदरसों और मस्जिदों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। मुस्लिम छात्राओं ने मौलवियों के निर्देशन में योग दिवस के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया और योग के फायदे भी गिनाए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कौंधियारा के ग्राम पंचायत उमरी कांटी मिश्रा बांध स्थित मदरसा में छात्राओं ने योग करके निरोग रहने का अभ्यास कर योग दिवस के आयोजन में प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्राओं को योग्य प्रशिक्षक के निर्देशन में विभिन्न योग की मुद्राओं में योग करके निरोग रहने की साधना और परंपराओं का निर्वहन कर समाज में स्वस्थ्य रहने के प्रयासों और आयोजन की महत्ता पर भी मंथन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...