पूर्णिया, फरवरी 19 -- मदरसा में अनियनियत को लेकर बीईओ को आवेदन बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कंफलिया पंचायत अन्तर्गत पांकी गांव स्थित मदरसा फैयाजुल उलुम पांकी मदरसा के प्रबंधन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बीईओ एवं प्रखंड प्रमुख को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि मदरसा के हेड मौलवी सहित तमाम शिक्षकों द्वारा पिछले कई महीनों से मनमानी तरीके से मदरसा चलाया जा रहा है। हेड मौलवी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा ग्रामीणों से अश्लील शब्द का प्रयोग किया जाता है। मदरसा में कुल चार शिक्षक है जबकि 150 से अधिक बच्चों का नामांकन है।।वावजूद इसके मदरसा में प्रतिदिन मात्र 30 से 40 बच्चा ही उपस्थित रहता है। साल 2023 में मदरसा के सचिव लतीफुल रहमान की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद अभी तक हेड मौलव...