गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ ने मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी फारसी और अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) परीक्षा 2026 के आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परिषद ने बताया कि परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से निर्धारित लेखाशीर्षक में जमा किया जाएगा। परीक्षार्थियों से ऑफलाइन आवेदन लेकर मदरसे ऑनलाइन पोर्टल पर फार्म भरेंगे। वर्ष 2018 से 2025 के बीच परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अपनी स्टूडेंट आईडी दर्ज करनी होगी। मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की जिम्मेदारी मदरसे के प्रधानाचार्य की होगी। त्रुटि होने पर मदरसा प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...