लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वही परीक्षा सामग्री वितरण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। इस बार मदरसा बोर्ड से 5500 कॉपियां आई हैं, जिनका वितरण जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से किया गया है। तीनों परीक्षा केंद्रों को नियमानुसार कॉपियां उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनकी जांच का कार्य भी पूरा हो चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इस बार की परीक्षाएं सीसीटीवी निगरानी में कराई जाएंगी। सोमवार से मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर ...