सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा से बुधवार को 99 परीक्षार्थियों ने किनारा किया। मुंशी-मौलवी की पहली पाली में 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तो वही आलिम की दूसरी पाली में 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।जिले में कुल 711 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, दो परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को मदरसा बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन मुंशी-मौलवी की पहली पाली में 76 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी तो आलिम की दूसरी पाली में 23 अभ्यर्थियोंu ने परीक्षा से दूरी बनाई। बता दे कि शहर का गौरी शंकर इंटर कॉलेज और देवबंद का केएल जनता इंटर कॉलेज मदरसा बोर्ड अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। मंगलवार को 93 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। परीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। विभाग...