गौरीगंज, फरवरी 18 -- अमेठी। संवाददाता मदरसा बोर्ड परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर दो पाली में कराई जा रही है। पहले दिन 237 व दूसरे दिन 240 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सोमवार से शुरू हुई उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंड्री(मुंशी/मौलवी) व सीनियर सेकेंडरी आलिम की बोर्ड के लिए जिले में कुल 1461 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनकी परीक्षा छह केंद्रों पर कराई जा रही है। सेकेंड्री में 1155 व सीनियर सेकेंडरी में 306 परीक्षार्थी हैं। जिसमें बालक 741 व बालिका 720 शामिल हैं। परीक्षा 17 से 22 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। सोमवार के पहले दिन 237 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं मंगलवार को परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में 1154 परीक्षार्थियों में 9229 परी...